मंदसौर में समलैंगिक विवाह के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीजेआई के नाम सकल हिंदू समाज मातृशक्ति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंदसौर। विभिन्न संगठनों से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने सकल हिंदू समाज मातृशक्ति जिला मंदसौर के बैनर तले सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शीघ्रता एवं आतुरता में समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता न देने की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपतिजी, प्रधानमंत्री जी एवं माननीय सीजेआई के नाम एक ज्ञापन मंदसौर जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को सौंपा।

गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष मंदसौर में दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समलैगिंक एवं विपरीत लिंगी आदि व्यक्तियों के विवाह के अधिकार को विधि मान्यता देने का निर्णय लेने में तत्परता बताई है। ज्ञापन में कहा कि भारत आज सामाजिक, आर्थिक क्षेत्रों की अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है।
तब विषयांतर्गत विषय को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनने एवं निर्गीत करने की कोई गंभीर आवश्यकता नही है। देश के नागरिकों की बुनियादी समस्याऐं जैसे गरीबी उन्मूलन, निशुल्क शिक्षा का क्रियान्वयन, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का अधिकार, जन संख्या नियंत्रण की समस्या देश की पूरी आबादी को प्रभावित कर रही है। जिसमें सर्वोच्च न्यायलय द्वारा कोई तत्परता नही दिखाई गई। ज्ञापन में कहा कि भारत विभिन्न धर्मो, जातियों, उप जातियों का देश है। इसमें शताब्दीयों से केवल जैविक पुरूष एवं जैविक महिला के मध्य विवाह को मान्यता दी गई है। विवाह की संस्था न केवल दो विषम लैगिंकों का मिलन है, बल्कि मानव जाति की उन्नति भी है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नालसा 2014, नवतेज जौहर 2018 के मानलों में समलैगिंग एवं विपरीत निंगी के अधिकारों को पूर्व से ही संरक्षित किया गया है। यह समुदाय पूरी तरह से उत्पीड़ीत नही है। जैसा कि उनके द्वारा बताया जा रहा है। इसके विपरीत भारत की अन्य पिछड़ी जातियां, आज भी जातिगत आधार पर शोषित है। जो आज भी अपने अधिकारियों के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को अपने पक्ष में होने का इंतजार कर रही है। उन्होने कहा कि उक्त विषय पर सभी हितबद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं से परामर्श करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये। समलैगिंग विवाह न्याय पालिका द्वारा वैद्य घोषित नही किया जाये।
ज्ञापनन के पूर्व स्थानीय संजय गांधी उद्यान में सकल हिंदू समाज मातृशक्ति का एकत्रीकरण हुआ । वहां से दोपहर 4:00 संपूर्ण मातृशक्ति ज्ञापन के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर रवाना हुई ,जहां उन्होंने राष्ट्रपतिजी प्रधानमंत्रीजी एवं माननीय सीजीआई के नाम एक ज्ञापन मंदसौर जिला कलेक्टर को सौंपा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों की मातृशक्ति ने जिले भर से अपनी उपस्थिति मंदसौर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर दर्ज कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *