हमें पूरे समाज का संगठन करना है,समाज में अपना अलग संगठन खड़ा नहीं करना -: डॉ मोहन भागवत जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत जी ने ब्रह्मपुर (बुरहानपुर) में नवनिर्मित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत जी ने ब्रह्मपुर (बुरहानपुर) में नवनिर्मित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाजजनों और संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ, सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है। एक दिन संघ बढ़ते-बढ़ते समाजरूप हो जाएगा तो संघ यह नाम भी हट जाएगा,हिंदू समाज ही संघ बन जाएगा। इसलिए यह कार्यालय हिंदू समाज का केंद्र है। यह समाज के सहयोग से खड़ा हुआ है और समाज को ही समर्पित है।

सरसंघचालक जी ने कार्यालय के विषय में आगे बताते हुए कहा कि कार्यालय से अपने संघ कार्य में अधिक सुविधा तथा यहां कोई नया व्यक्ति भी आया तो संघकार्य की सभी विशेषताओं का अनुभव उसे इस भवन में होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि संघ का कार्य स्वार्थ तथा भय से नहीं चलता,आत्मीयता से चलता है। क्योंकि स्वार्थ और भय स्थाई नहीं है। इसीलिए कार्यालय पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उस आत्मीयता के दर्शन होना चाहिए साथ ही कार्यालय के अनुशासन का पालन भी होना चाहिए।

सरसंघचालक जी ने संघकार्य के विषय में बताते हुए कहा कि संघ का कार्य लोक संग्रह का कार्य है। समाज को इस संगठित शक्ति से अच्छे कार्य होंगे। इस शक्ति से सज्जन लोगो की सुरक्षा होगी और धर्म की रक्षा के लिए इस शक्ति का उपयोग होगा और जो दुर्जन है उनमें धाक बैठेगी। इसलिए संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और ईश्वरीय कार्य को भगवान करेगा लेकिन उसका निमित्त हमें बनना है इसलिए शाखा चलती है। अपने इस ईश्वरीय और पवित्र कार्य का अनुभव कार्यालय के वातावरण से होना चाहिए।

आज संघ का कार्य बढ़ रहा है, संघ के हितैषी बढ़ रहें है। इसलिए जगह -जगह पर कार्यालय बन रहें है। लेकिन जब कार्यालय नहीं थे, तब भी संघ था। इसलिए सुविधाओं के कारण क्षमता कम नहीं होना चाहिए।

सरसंघचालक जी ने आगे कहा कि पूरे समाज को संगठित होकर अपने देश के लिए जीने -मरने को उतारू होकर,एक होकर,भेद और स्वार्थ भूलकर जीना पड़ता है,तब देश आगे बढ़ता है। देश को आगे बड़ाने का कार्य ठेके पर नही दिया जा सकता, संघ को भी नहीं दिया जा सकता। पूरे 130 करोड़ के समाज को संगठित होना होगा। सरसंघचालक जी ने उपस्थित समाज से प्रत्यक्ष रूप से संघ कार्य में जुड़ने का आग्रह किया।

विदित हों कि सरसंघचालक जी दो दिवसीय मालवा प्रांत के प्रवास पर थे, इस प्रवास में उन्होंने ब्रह्मपुर (बुरहानपुर) जिलें में विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी कड़ी में ब्रह्मपुर में नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम में संघ के मालवा प्रांत के संघचालक प्रकाश शास्त्री जी,विभाग संघचालक जी तथा डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्मपुर के गणमान्य नागरिक और संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *