अवैधानिक रूप से धर्मांतरण गतिविधियां संचालित करने पर ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों ने किया विरोध दर्ज

\"\"

अवैधानिक रूप से धर्मांतरण गतिविधियां संचालित करने पर ग्रामीणों व हिंदू संगठन के लोगों ने किया विरोध दर्ज

बड़वानी के ठीकरी समीपस्थ ग्राम देवाड़ा में अरविंद पिपलोदे व नन्दाबाई नामदेव पान पाटिल जो महाराष्ट्र के धुले के निवासी हैं ,दोनों मिलकर बड़वानी जिले के इस गांव में भोले -भाले हिन्दुओ का प्रलोभन देकर व अन्य प्रकार के झूठे प्रलोभन के द्वारा धर्म परिवर्तनों कर रहे थे ,जिसके बारे में पता चलते ही ग्रामीणों के साथ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व पुलिस पहुंची ,वहां पहुंचने पर सभी ने देखा कि वहां धर्म परिवर्तन सम्बन्धी सामग्रियां व नारे लिखे हुए पोस्टर भी थे ,नारो के हिन्दू धर्म को पाखण्ड व हीन बताया जा रहा था तथा मुक्ति का एक ही मार्ग हैं और वह \”यीशु\” हैं ऐसा भी स्पष्ट दृष्टिगत हो रहा था । मामला अभी पुलिस के अधीन हैं ,किंतु यह तो स्पष्ट हैं कि पैसा व प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के पीछे मुक्ति का नहीं किसी बड़े षड्यंत्र का मार्ग हैं नहीं तो जो जहां हैं वहां रहकर भक्ति कर मुक्ति प्राप्त कर लेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *