
नेशनल मीडिया ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा हैं, जिसमे ग्रामीण किसी स्वास्थ्यकर्मी को पीट रहें हैं, कहा जा रहा हैं की ये वेक्सीनशन करवाने आई टीम पर हमला हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। सत्य यह हैं कि गाँव के सचिव के पति शकील हैं और वे लोगो को पकड़कर,धमकी देकर जबरदस्ती टीका लगवाने कि कोशिश कर रहें थे। शकील ने महिआओं को अभद्र बाते भी कही।
गाँव हिन्दुओ के पारदी समाज और मुस्लिमो का हैं, शकील ने सचिव के ओहदे की ताकत अपने पास होने पर उसका दुरूपयोग करने का प्रयास किया और हिन्दुओ को अभद्र बोलने लगा,,,,,जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप ये हमला हुआ।
एक सत्य यह भी हैं कि इस मालीखेड़ी नाम के गाँव को मुस्लिम हथियाना चाहते हैं, इसलिए वे आए दिन शांति भंग करने के, उपद्रव करने के काम करते रहते हैं।