जनाजे में सेकड़ो लोग हुए शामिल, ठीकरी तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने दर्ज की एफआईआर

\"\"

ठीकरी— नगर में रविवार को एक समुदाय के व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है। जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर शासन प्रसाशन मुस्तेद है वही एक समुदाय के द्वारा जनाजे में सेकड़ो लोग शामिल होकर कोरोना की गाइडलाइन का उलंघन किया गया है। जिसमे ठीकरी तहसीलदार राजेश कोचले एवं ठीकरी थाना प्रभारी सी एस बघेल के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें करीब 100 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान जो लोगो के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाना है। आनंद बेड़ी पर एक समुदाय के व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसमे समुदाय के सेकड़ो लोग शामिल हुए। जिसके जनाजे को ठीकरी नगर से पीर फखरुद्दीन की बेड़ी पर ले जाया गया। जहाँ सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान नगर सहित आसपास के क्षेत्र से सेकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। तहसीलदार राजेश कोचले के द्वारा बार बार अलाउंस करने एवं चेताने के बाद भी लोगो के माथे पर जु तक नही रेंगी। भीड़ का हिस्सा बने लोग कोरोना गाइडलान का पूरी तरह उल्लंघन कर रहे थे।

जो पत्रकार इस अराजकता को कैद कर रहें थे, उनपर भी इस भीड़ में पथराव किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *