इंदौर से चौंकाने वाला खुलासा – आईएसआई के लिए जासूसी के संदेह के बाद हिना और यासीन नजरबंद

\"\"

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ महू की रहने वाली दो बहनों पर सेना की जासूसी का संदेह है. दोनों युवतियों को फिलहाल उनके ही घर में नजरबन्द कर पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में इन दोनों के पकिस्तान के आर्मी ऑफिसर और आईएसआई के साथ सम्बन्ध होने की बात सामने आ रही है. ये दोनों पिछले काफी दिनों से पाकिस्तान में किसी के संपर्क में थीं और यहां सैन्य छावनी के बारे में जानकारी पहुंचा रही थीं. कुछ दिन पहले ये महिलाएं रोड पर चलते हुए पाकिस्तान में फोन पर बात कर रही थीं. इस दौरान सेना के गोपनीय विभाग ने इनकी फ्रीक्वेंसी पकड़ ली.

इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने मीडिया को बताया कि शीर्ष जांच एजेंसी और आर्मी इंटेलिजेंस के अफसर पड़ताल कर रहे हैं. युवतियों के 3 बैंक अकाउंट और 4 मोबाइल मिले हैं. इनका डाटा रिकवर किया जा रहा है.

शनिवार को आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आरोपी युवतियों से पूछताछ की. बहनों के फेसबुक पर कई अलग-अलग नामों के आईडी मिली हैं. दोनों युवतियों ने पकड़े जाने से पहले ही फेसबुक आईडी डिलीट कर दी थी और मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर दिया था. साइबर सेल इन्हें रिकवर करने में लगा है. पूछताछ में पता चला कि आर्मी का अफसर कुक बनकर फेसबुक पर बात करता था. कुछ अफसरों को दोनों के स्लीपर सेल होने का भी शक है.

महू के लक्ष्मी विहार कॉलोनी गवली पलासिया में रहने वाले सेना से रिटायर्ड चांद खान का कुछ समय पहले निधन हो चुका है. उनकी दोनों बेटियां हिना और यासीन साहित्य में MA कर चुकी हैं. दोनों ने सैन्य विज्ञान में पढ़ाई भी की है. जांच अफसरों के अनुसार यासीन की भूमिका अधिक संदिग्ध लग रही है. उसका संपर्क पाकिस्तान के कई लोगों से आईडी पर मिला है.

दोनों बहनें कई जगह नौकरी कर चुकी हैं. वे कहीं भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहतीं थीं. हिना महू में बिजली कंपनी में कांट्रेक्ट पर काम करती रही. बिजली कंपनी से मिली सूचना के अनुसार हिना पिछले छह महीनों से कंप्यूटर आपरेटर के तौर पर प्राइम वन एजेंसी के जरिए काम कर रही थी. बाद में उसे हटा दिया गया. बताया जाता है कि ये कई जगहों पर काम करके अलग-अलग जानकारियां एकत्रित करती थीं.

स्वास्थकर्मी बनकर की रेकी
सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी को लंबे समय से दोनों बहनों पर शक था, जिस कारण से वह इनके घर के आसपास स्वास्थ्य कर्मी बनकर रेकी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों बहनों को उनके घर में नजरबंद कर रखा है और बाहर आईबी और पुलिसकर्मी तैनात हैं.

कुपवाड़ा से आई थी लीड
कुपवाड़ा में एक संदिग्ध पकड़ा गया था. उसके मोबाइल फोन और फेसबुक चैट में दोनों बहनों से बातचीत के सबूत मिले. उसकी बात कई बार दोनों से फोन पर हुई थी. इसके बाद एजेंसियों ने इसकी सूचना भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर को दी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी नजर रखनी शुरू कर दी. दोनों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए.

इसमें पता चला कि दोनों पाकिस्तान के मोहसिन खान, ओवेज खान और दिलावर नामक व्यक्तियों के संपर्क में रही हैं. इनमें से एक पाक का नेवी ऑफिसर और दूसरा लाहौर बेस आर्मी का अफसर है. तीसरे युवक दिलावर की आईएसआई से जुड़ाव की बात सामने आई है. युवतियां कई महीनों से उनसे जुड़ी हुई थीं. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में एक युवती ने शादी के लिए बातचीत की बात पुलिस को कही थी.

सोशल मीडिया पर बातचीत
बड़ी बहन यासीन ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती एक पाकिस्तान युवक से हुई थी. फेसबुक आईडी अंग्रेजी के 2 शब्दों में बनी हुई थी. कुछ महीनों चैटिंग के बाद अचानक वह गायब हो गया. उसे मैंने फेसबुक पर बहुत ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. कुछ दिनों बाद एक अन्य व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मेरे पास आई और वह मुझसे दोस्ती कर बात करने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *