मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से घर – घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी परिवार के सदस्यों का सर्वे करते हैं . लेकिन ईसाई मिशनरियों ने इसका उपयोग भी धर्म परिवर्तन के लिए करना शुरू कर दिया हैं ,मामला बाजना का है जहाँ पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी संध्या सर्वे के दौरान ,ईसा मसीह की प्रार्थना के पर्चे बाँट रही थी और घरकी भोली भाली महिलाओ को कह रही थी की वे इस प्रार्थना में शामिल हो तो उन्हें ईसा मसीह कोरोना नेगेटिव रखेंगे
ये काम संध्या लम्बे समय से कर रही थी ,जब वह बाजना गाँव गई तो जागरूक नागरिको ने उसे रंगे हाथो पकड़ा ,आसपास के ग्रामीणों का कहना हैं कि अकेली संध्या नहीं पूरा गिरोह इस षड्यंत्र को फैलाने का काम कर रहें हैं .