दिंनाक: 24 Aug 2020

प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर की माटी के लाल मनीष कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. शहीद का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को खुजनेर नगर में होगा.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, \”राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है.\”
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक पुलिसकर्मी 17 अगस्त को बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.