जी हाँ..! उज्जैन में रहने वाले #श्री_योगेश_मालवीय अंतर्राष्ट्रीय मलखम्ब प्रशिक्षक है। वे इसके पूर्व 2012 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है।वर्तमान में योगेश साईं द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक के रूप में जिमनास्टिक नौकायान एवं टेबल टेनिस के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
आप सभी को जानकर बड़ी प्रसन्नता होगी कि भारत सरकार द्वारा हमारे क्षेत्र के होनहार युवक श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण का ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अगस्त 2020 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। योगेश मालवीय पिछले कुछ वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके है। वे 2018-19 में वर्ल्ड मलखम्ब प्रतियोगिता(मुम्बई),तथा 2020 में खेलो इंडिया में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भी उपस्थित रहे है। श्री योगेश मालवीय 2019 में गणतंत्र दिवस में राजपथ पर निकलने वाली झांकी में मलखंब करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं । ऐसे औऱ अनेक पुरस्कार से सम्मानित योगेश मालवीय को भारतीय योग मलखंब परंपरा का विश्व स्तर पर प्रदर्शन करने और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति मंगलकामनाएं…