फिल्म ‘The Kerala Story’ के ट्रेलर को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में कट्टरपंथी मुस्लिम युवकों को हिन्दू लड़कियों को फँसाने का प्रशिक्षण देते हैं, जिसके बाद लड़की का इस्लामी धर्मांतरण करा के उसे आतंकी संगठन ISIS का सेक्स स्लेव बनने के लिए भेज दिया जाता है। अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म को प्रोपेगंडा बताने वालों को अब करारा जवाब दिया है।
फिल्म ‘The Kerala Story’ को प्रोपेगंडा बताने वालों पर क्या बोलीं अभिनेत्री अदा शर्मा
उन्होंने कहा कि भारतीय से भी पहले एक इंसान होने के नाते इसे समझने की ज़रूरत है कि ये एक बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियाँ गायब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये और भी डरावना है कि लोग इसे प्रोपेगंडा कह रहे हैं कि नंबर डिस्कस कर रहे हैं। अदा शर्मा ने बताया कि पहले हमने हमलोग तथ्य बता रहे हैं, फिर संख्या बता रहे हैं कि कितनी लड़कियाँ गायब हैं। उन्होंने कहा कि हम इसका उल्टा नहीं कर रहे कि पहले नंबर बता रहे।
उन्होंने आशा जताई कि लोग फिल्म देखेंगे तो ये सब सवाल नहीं करेंगे। अदा शर्मा ने ANI से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने ऐसी कई पीड़ित लड़कियों से मुलाकात की है और इस कैरेक्टर को जिया है। ‘The Kerala Story’ में अपने किरदार ‘शालिनी उन्नीकृष्णन (बाद में फातिमा)’ को निभाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता, वो इसे एकाध लाइन में बता कर इसके साथ जस्टिस नहीं कर सकतीं।
अदा शर्मा ने कहा कि दर्शक फिल्म देख कर खुद समझ जाएँगे। अभिनेत्री ने कहा कि वो फ़िलहाल पीड़ित लड़कियों के नाम नहीं ले सकतीं क्योंकि ये फ़िलहाल सही नहीं है, लेकिन उन्होंने और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने उनलोगों से मुलाकात की थी। अदा शर्मा ने उनके द्वारा दिए गए टेक्स्ट को पढ़ा और उनके अनुभव को जाना। बकौल अदा शर्मा, ट्रेलर रिलीज के दिन उन्हें एक पीड़िता का सन्देश भी आया और उन्होंने सभी पीड़िताओं की तरफ से उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने किरदर को काफी अच्छे से निभाया है।
साभार – Opindia Hindi