
भारत माता मंदिर, माधव सेवा न्यास,उज्जैन द्वारा ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर विकास योजना अंतर्गत आवश्यक भूमि का एक भाग पंजीकृत दान पत्र के माध्यम से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर महोदय उज्जैन को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के वरिष्ठ न्यासी एवं अभिभाषक श्री विक्रमसिंह जी सिकरवार उज्जैन ने की मुख्य अतिथी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सजंघचालक मान. अशोक जी सोहनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए न्यास के अध्यक्ष श्री विजय केवलिया ने बताया कि ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास और विस्तार में मंदिर प्रबंध समिती को आवश्यकता पड़ने पर दो बार अलग अलग हिस्सो में न्यास भूमि दान देने की प्रक्रिया को सबके सामने रखा,साथ ही न्यास द्वारा वैश्विक महामारी अप्रैल – मई 2021 की आपदा काल के सेवा कार्यो का वृत्त प्रस्तुत किया और नियमित सेवा प्रकल्पों के साथ कोरोना जैसे महासंकट अथवा अन्य आपदाओं में न्यास के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम के अंत मे माननीय क्षेत्र संघ चालक जी के हाथों से सहायक कलेक्टर एवं प्रशासक महाकाल मंदिर प्रबंध समिति श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को दानपत्र अर्पित किया गया।