धार के बाग क्षेत्र मे मुस्लिम दबंगों की गुंडागर्दी, अतिक्रमण के प्रयास, अभद्र व्यवहार, समझाने आए लोगों पर किया पथराव, पुलिस की डायल 100 गाड़ियों को भी हुआ नुकसान

\"\"

हिंदू जागरण मंच धार विभाग संयोजक जीवन जी प्रजापत एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 8 दिन से लगातार प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा था की सर्वे नंबर 406 और सर्वे नंबर 407 महाकालेश्वर मार्ग बाग स्थित हिंदुओं के शमशान व हिंदू बच्चों के कच्चे शमशान की भूमि पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगातार अतिक्रमण कर लैंड जिहाद की साजिश की जा रही थी। रविवार को करीब 600-700 की संख्या में हिंदू समाज के साथ जीवन जी के द्वारा थाने पर ज्ञापन देने का प्रयास किया गया, वहा भी सभी लोगो को ढाई घंटे तक बहुत परेशान किया गया, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से एसडीएम विवेक कुमार ने आकर, सुनियोजित तरीके से हो रहे इस अतिक्रमण के खिलाफ हिंदू जागरण मंच का ज्ञापन बड़ी बेरुखी से लिया ।

यहां पर पुलिस विभाग ने जागरण मंच के कार्यकर्ताओं से तीखी नोकझोंक भी की। और यहीं से एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने हिंदू जागरण मंच एवं पूरे हिंदू समाज का मनोबल तोड़ने के लिए मौके की तलाश शुरू कर दी और उसे दिनांक 14/06/2021 को यह मौका भी मिल गया।

घटना: बाग, जिला धार

दिनांक: 14/06/2021 थाना क्षेत्र बाग, घटना स्थान: माता दरवाजा, बाग

प्रत्यक्षदर्शी कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस अड्डे के समीप एक मुस्लिम डॉक्टर का क्लीनिक कोविड नियमो एवं प्रोटोकॉल को धत्ता बताते हुए रोज रात 11 बजे तक खुला रहता था, वहां पर मुस्लिम समुदाय के लड़कों का जमावड़ा बना रहता था, जो बस अड्डे पर आने जाने वाली महिलाओं से अभद्रता करते रहते थे। कल रात्रि भी वहां पर यही सब घटनाक्रम हो रहा था तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उस डॉक्टर का क्लीनिक बंद करने के लिए कहा जिसके बाद वहां उन लोगों ने उस हिंदू राहगीर से बहस करना चालू कर दी एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर उसे धमकाना चालू कर दिया। उस व्यक्ति ने फोन करके अपने कुछ परिचितों को भी वहां पर बुला लिया, हिंदू जागरण मंच के लोग भी वहा पहुंचे, हिंदुओं को भी एकत्रित होता देख मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके कारण हमारे दो हिंदू भाइयों को ज्यादा चोटे भी आई व मुस्लिमो द्वारा मारे गए पत्थरों से पुलिस के डायल हंड्रेड की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एसपी आदित्य प्रताप सिंह के इशारे पर पुलिस विभाग ने अपने ही आरक्षकों से बाग थाना में हिंदू जागरण मंच के 9 नामजद कार्यकर्ताओं एवं 15-20 अन्य हिंदू समाज के लोगों के नाम से धारा 353, 332, 147, 148, 150, 506, 3 और 4 जैसी झूठी और बेबुनियाद धाराओं के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर कर हिंदू जागरण मंच के धार विभाग संयोजक श्री जीवन प्रजापत एवं राहुल राठौर, जितेंद्र ठाकुर, गोल्डी ठाकुर, राजेंद्र प्रजापत, सोमेश कहार, राहुल ठाकुर, निलेश ठाकुर, मनीष ढोली एवं अन्य 15-20 लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी। जिससे पूरे शहर के हिंदू समाज में भय, प्रशासनिक अराजकता और असंतोष का वातावरण निर्मित हो गया है।

विदित हो कि एसपी आदित्य प्रताप सिंह पूर्व में भी ऐसी कई हिंदू समाज विरोधी तिविधियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप शामिल रहते हैं एवं हिंदू समाज पर प्रशासनिक डंडे से कुठाराघात करते रहते हैं। इंदौर में भी उनके द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों को नग्न अवस्था में थाने में बुरी तरह डंडों से पीटा जाना जैसी घटनाएं भी उनके द्वारा की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *