बड़नगर में असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति पर एसिड फेंका, पुरे बड़नगर में आक्रोश

\"\"

\”बड़नगर में असामाजिक तत्वों ने ६ और ९ मार्च को हनुमान जी की मूर्ति पर एसिड फेंका , पुरे बड़नगर में आक्रोश…बड़नगर हुआ अनिश्चित काल के लिए बंद\”

उज्जैन के निकट बड़नगर में पहले तो शनिवार को नवग्रह हनुमान मंदिर पर रात्रि १२ से ४ के मध्य हनुमान जी की मूर्ति पर किसी असामाजिक तत्व ने एसिड फेंका ,जब इस बात की सुचना रहवासियों को लगी तो हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी [T .I ] को कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया, साथ ही शाम को मंदिर में आरती का आयोजन किया गया यह भी तय हुआ की यदि प्रशासन अगली सुबह तक कोई कार्यवाही नहीं करता हैं तो आंदोलन किया जाएगा,
किन्तु, सुबह एक और खबर आई की बड़नगर में ही डायवर्शन रोड स्थित बडनाका हनुमान मंदिर प्रतिमा पर भी किसी ने एसिड फेंका हैं इससे पूरा बड़नगर आक्रोशित हो गया हैं, और जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक हिन्दू संगठनों के आग्रह पर स्वयमस्फूर्त बड़नगर के नागरिकों ने अनिश्चितकाल के लिए बड़नगर में बंद का आग्रह किया हैं और आज पूरा बड़नगर बन्द हैं…लेकिन इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति, प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने से और हाल ही में उज्जैन और आसपास हो रही इन घटनाओ से लगने लगा हैं की असामाजिक तत्व मालवा में कुछ षड्यंत्र रच रहें हैं और यहाँ की शांति को उपद्रव और हिंसा में बदलना चाह रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *