जोमैटो ने ऋतिक रोशन अभिनीत विवादित ad को हटा लिया है। इस ऐड में ऋतिक महाकाल से थाली मंगाने की बात कह रहे हैं। चारों तरफ से बहिष्कार की मांग उठने के बाद फूड डिलीवरी कंपनी ने माफी मांग ली है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के एक ऐड को लेकर आम जनता में आक्रोश देखने को मिला।
हिंदुओं ने उसपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए। चारों तरफ से घिरे Zomato ने hashtag bycott zomato और Hashtag रितिक रोशन माफ़ी मांग ट्रेंड होने के बाद आज माफी मांग ली है। Zomato ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी है कि उसने विवादित ऐड को हटा लिया है।
Zomato ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, “ऋतिक रोशन की भूमिका वाला विज्ञापन उज्जैन के कुछ ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ से जुड़ा है न कि श्री महाकालेश्वर मंदिर से। महकाल रेस्टोरेंट उज्जैन में हमारे हाई ऑर्डर वॉल्यूम रेस्टोरेंट में से एक है और इसकि थाली को हमने अपने मेन्यू में जोड़ा है। महाकाल रेस्टोरेंट उज्जैन में अखिल भारतीय कैम्पैन के लिए चुने गए रेस्टोरेंट में से एक था।”
कंपनी ने आगे लिखा, “हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, और विज्ञापन को हटा लिया गया है। हम दिल से माफी मांगते हैं, क्योंकि यहां इरादा किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
Zomato ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, “ऋतिक रोशन की भूमिका वाला विज्ञापन उज्जैन के कुछ ‘महाकाल रेस्टोरेंट’ से जुड़ा है न कि श्री महाकालेश्वर मंदिर से। महकाल रेस्टोरेंट उज्जैन में हमारे हाई ऑर्डर वॉल्यूम रेस्टोरेंट में से एक है और इसकि थाली को हमने अपने मेन्यू में जोड़ा है। महाकाल रेस्टोरेंट उज्जैन में अखिल भारतीय कैम्पैन के लिए चुने गए रेस्टोरेंट में से एक था।”
कंपनी ने आगे लिखा, “हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, और विज्ञापन को हटा लिया गया है। हम दिल से माफी मांगते हैं, क्योंकि यहां इरादा किसी की आस्था या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”
बता दें कि एक्टर ऋतिक रोशन द्वारा किये गए Zomato के एक ऐड में ‘महकाल’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस ऐड में वो कह रहे हैं, ‘थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।’
इस ऐड को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इसके बहिष्कार की मांग उठने लगी। यही नहीं महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी इसपर आपत्ति जताते हुए माफी की मांग की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अब ज़ोमेटो ने ऐड के लिए माफी मांग ली है और सफाई भी दी है।