नागदा में भीषण हादसा विद्यालय वाहन से टकराया ट्रक ४ विद्यार्थियों की मृत्यु और ८ गम्भीर रूप से अस्पताल में भर्ती

उज्जैन के पास नागदा में सुबह 7 बजे भीषण हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। उनको एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। वहीं इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं। इन घायलों का चार अस्पतालों में इलाज जारी है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुए हादसे में दुख जताते हुए बताया कि एक्सीडेंट के दौरान ट्रैक्स में 15 बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे 5वीं से 7वीं क्लास के थे, और इनकी उम्र 11 से 15 साल तक है। जिनमें से 4 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं बाकी 11 बच्चों का इलाज 4 अलग-अलग हॉस्पिटल उज्जैन ऑर्थो, संजीवनी, बोम्बे हॉस्पिटल इंदौर और नागदा में चल रहा है। इसमें इलाज पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

इन बच्चों की हुई मौत

  • भाव्यांश पिता सतीश जेन 16
  • सुमित पिता सुरेश 18
  • उमा पिता ईश्वर लाल 15
  • इनाया पिता रमेश 6 सालये

वहीं एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया को दोनों ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया गया है। वर्तमान में सभी का फोकस बच्चों के इलाज पर है। वहीं कानून के सबी पहलूओं पर जांच की जाएगी। वहीं जिसकी इसमें त्रुटि पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

रस्सी से खींचकर गाड़ी को सीधा किया

नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को झिरनिया फंटे के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से पिचक गई। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। जिसके बाद घायलों को बाहर निकालकर नागदा जनसेवा अस्पताल भेजा गया। ट्रैक्स में 15 बच्चे मौजूद थे।

एम्बुलेंस चालक शिवनारायण व्यास का कहना है कि सूचना के 10 से 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। एक्सीडेंट के बाद बच्चे गाड़ी में फंसे हुए थे। उनको बमुश्किल बाहर निकाला। वाहनों की मदद से बच्चों को अस्पताल लाया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *