मलखंब में चमका प्रदेश का सितारा , योगेश को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरुस्कार

\"\"

खेलों में मामले में चमका प्रदेश का सितारा मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के मलखंभ कोच योगेश मालवीय को भारत सरकार की ओर से खेल रत्न अवार्ड द्रोणाचार्य से नवाजा जाएगा . अभावों का सामना करते हुए मलखंभ को जारी रखने वाले योगेश को आज यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भारत सरकार की ओर से यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा.देश में मलखंभ के क्षेत्र में यह पहला द्रोणाचार्य अवार्ड है .

उज्जैन शहर में गुदरी चैराहा क्षेत्र में रहने वाले योगेश मालवीय 7 साल की उम्र से मलखंभ कर रहे हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र से खुद मलखंभ करने के साथ ही अन्य को भी इसका प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था.देश में मलखंभ के लिए यह पहला द्रोणाचार्य अवार्ड होगा. किसी भी खेल में प्रशिक्षक के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाता है।


संघर्ष से पुराना नाता

योगेश के परिवार की आर्थिक हालत शुरुआत से ही ठीक नहीं रही उनके पिता महाकाल मंदिर के पास ही प्रेस और ड्राईक्लीन की दुकान चलाते थे. आर्थिक संकट के कारण योगेश बचपन से ही पिता की दुकान संभालने लग गए थे. धोबी घाट पर कपड़े धोने और प्रेस करने के साथ ही उन्होंने अपना मलखंभ का अभ्यास भी जारी रखा. साल 2006 में महाकाल क्षेत्र में ही उन्होंने पिता के साथ भक्ति भंडार की दुकान खोली और प्रशिक्षण देने के बाद यहां माला बेचने का काम भी किया.

पहले भी मिल चुके हैं कई अवार्ड

योगेश मालवीय मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में देशभर में जाने जाते हैं. 2006 में शाजापुर में खेल एवं युवक कल्याण विभाग में उनकी मलखंभ डिस्ट्रिक्ट कोच के रूप में नियुक्ति हुई. 2012 में मलखंभ प्रशिक्षक के रूप में ही उन्हें राज्य शासन की ओर से विश्वामित्र अवार्ड से नवाजा गया. 2010 में भोपाल में लाल परेड मैदान पर हुए मलखंभ के प्रदर्शन में भी योगेश को शासन की ओर से प्रथम पुरस्कार दिया गया. 2018 में राजपथ पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा शामिल की गई मलखंभ की झांकी में भी उन्हें प्रथम पुरस्कार मिला.

योगेश खुद ही नहीं अपितु उनके शिष्यों ने भी मलखंभ में कमाल किया है और कई अवार्ड जीत चुके हैं. उनके शिष्य पंकज सोनी और चंद्रशेखर चैहान को साल 2014 में विक्रम अवार्ड, तरुणा चावरे को 2018 में विश्वामित्र अवार्ड मिल चुका है. उनके शिष्य मप्र के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मलखंभ में रोप, पोल व हैंगिंग मलखंभ में स्वर्ण पदक हासिल किए. योगेश व उनके शिष्य 15 से अधिक टीवी रियलिटी शो में भी पूरी दुनिया में मलखंभ का पताका फहरा चुके हैं. सोनी टीवी पर इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में वह पांच बार वीकली विनर रहे. इंडियाज गॉट टैलेंट में भी वे और उनकी टीम फर्स्ट रनर अप रह चुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *