इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जीवन जी साहू को विश्व संवाद केंद्र मालवा की भावभीनी श्रद्धांजलि
जीवन साहू जी बहुत संघर्षशील और विनम्र स्वभाव के पत्रकार थे उन्होंने अपने अखबार साप्ताहिक युग प्रभात के माध्यम से पत्रकारिता में न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि उसी के दम पर वे इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी बने और जीवन भर युग प्रभात का संपादन करते रहे उस समय याने 70 के दशक में जीवन साहू जी का कार्यालय गोपाल मंदिर में हुआ करता था वहीं पर अग्निबाण प्रेस भी थी जीवन साहू जी की सहजता और और सरलता के कारण उस जमाने के संघर्ष कर रहे युवा पत्रकार उनसे जुड़ जाते थे एक तरह से कहा जाए तो युग प्रभात स्कूल आफ जर्नलिज्म बन गया था।
जीवन जी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हुए ,डटकर लड़ें ,नेगेटिव भी हुए , अस्पताल ने उन्हें नान कोविड वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया था ,किंतु अचानक उनके स्वर्गवास का समाचार सबको गहरा सदमा देकर चला गया ।
विश्व संवाद केंद्र मालवा परिवार,धेयनिष्ठ व जुझारू पत्रकार स्वर्गीय जीवन जी साहू को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हैं ओर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर मृतात्मा को मोक्ष प्रदान करें ।
ॐ शांति: शांति: शांति: