इंदौर के नंदानगर स्थित बीमा हॉस्पिटल में कार्य करने वाली नर्स माया लाखड़ा जो कार्य करते हुए कोविड पॉजिटिव हो गई थी और सिविल हॉस्पिटल, महू में भर्ती थी उसकी मृत्यु दिनांक 23 अप्रैल को हो गई थी। आपको बता दे की महिला के बेटे की भी मृत्यु दो दिन पूर्व कोविड से हो गई थी और महिला के पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व ही हो गई थी। ऐसे में परिवार में अंतिम क्रिया करने वाला कोई भी नहीं बचा था। हॉस्पिटल में कार्य करने वालो ने सूचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक विनोद मिश्रा को दी कि एक क्रिस्टियन महिला की मृत्यु कोविड से हो गई है उसके परिवार को अंतिम क्रिया करने वाला कोई भी नही है तो स्वयंसेवक विनोद मिश्रा ने अपने साथी स्वयंसेवक अनिल सोलंकी की सहायता के साथ इंदौर से पास्टर को बुलवाकर महिला का अंतिम क्रिया क्रिस्टियन पद्धति से करवाया।