कोरोना महामारी की दुसरी लहर की प्रचंडता अब चारों ओर देखने को मिल रही है। वैक्सिनेशन करा चुके लोगों पर इसके सकारात्मक प्रभाव अनुभव किये जा रहे है। बढते मरीजोे की संख्या के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है, ऐसे में वैक्सिनेशन इस बीमारी से बचाव का सबसे अधिक प्रभावी हथियार है।
सरकार द्वारा प्रतिदिन वैक्सिनेशन केंद्रों का प्रसार किया जा रहा है एवं अधिकतम जन को वैक्सिनेशन लगाने के प्रयास जोरों पर है।
वैक्सिनेशन के कार्य में सामाजिक संगठन भी सहयोगी भूमिका निभा रहे है। आज देवास में माली धर्मशाला वैक्सिनेशन केंद्र पर टीका लगाने के लिये संघ के स्वयंसेवकों ने घर – घर जाकर लोगों को प्रेरित किया।
जहाँ पुरा समाज कोविड महामारी के प्रकोप से भयभीत है, ऐसे समय में संघ के स्वयंसेवक सुबह से ही मास्क लगाकर माली धर्मशाला के आसपास के क्षेत्र में प्रत्येक घर पर पहुँच कर टीका लगाने का आग्रह कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को कोविड महामारी से लडने में संघ अपने स्वयसेवकों की टोलियों के माध्यम से सहयोगी की भूमिका निर्वहन कर रहा है।
बाहर से आये हुए मरीजों के परिजनों और मरीजों के लिये भोजन व्यवस्था के काम में भी संघ के कार्यकर्ता लगे हुए है।