भारतीय किसान संघ ,इंदौर द्वारा किसानों से सम्बंधित समस्याओं को लेकर कलेक्टर के समक्ष धरना व ज्ञापन दिया

प्रमुख मांगे जिनको लेकर ज्ञापन दिया गया

1.) 2020 की फसल बीमा राशि अभी तक किसानो को नहीं मिली है,बीमा क्लेम राशि का भुक्तान किया जाए ।
2.) 2018-19 का प्याज भवान्तर की 29 करोड़ रु. राशि इंदौर जिले की आना बाकि है, साथ ही 500रु.प्रति कु. सोयाबीन भावान्तर राशि, व 160रु. प्रति कु. गेहूं की बोनस राशि, का अभी तक भुक्तान होना बाकी है |
3.) जिले में यूरिया व डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, खाद की वितरण प्रणाली को पारदर्शी बना कर कालाबाजारी व सोसायटी कर्मचारियो की मनमर्जी पर रोक लगाईं जाए ।
4.) विद्युत कंपनी द्वारा बिजली शेडूल बदल दिया गया है, शेडूल को किसानो की सुविधानुसार बनाया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *