देवास में सम्पन्न हुआ विजय दिवस पर प्रहार महायज्ञ कार्यक्रम ,शानदार विडियो

16 दिसम्बर 1971 में मिली पाकिस्तान पर भारत की जीत “विजय दिवस” को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई वर्षों से प्रहार महायज्ञ के रूप में मानता आ रहा हैं इसी प्रहार महायज्ञ के अवसर पर देवास नगर में युवा एकत्रीकरण सम्पन्न हुआ।जिसमे नगर के सभी कालेज विद्यार्थी एवं युवा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री सुनील जी कुलकर्णी का मार्ग दर्शन भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर अब युवाओं के हाथ मे ही हैं । सशक्त युवा ही सबल राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि कभी भी हाथी,घोड़े,शेर की बलि नहीं दी जाती । बलि दी जाती है बकरे की जो कि अन्य की तुलना में निर्बल होता हैं।

कार्यक्रम का विडियो


इससे ज्ञात होता है कि निर्बल को ही कुचलने की चेष्टा की जाती है। यदि आप बलवान है तो बुरी नजर और बुरे कार्य और नुकसान पहुंचाने वाले लोग आपसे कोसों दूर रहेंगे। राष्ट्र को आवश्यकता है पराक्रमी योद्धाओं की।

इस कार्यक्रम के निमित्त नगर में 15 दिन पहले से 22 केंद्रों पर प्रहार प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में नगर की 32 बस्तियों से 504 युवा सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *