राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प सेवाभारती के तत्वावधान में धामनोद नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मई माह में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीकाकरण होना है। चिकित्सकीय दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के पश्चात 60 दिनों तक कोई भी रक्तदान नहीं कर सकता है। ऐसी स्थिति में कोरोना प्रभावित मरीजों को रक्त एवं प्लास्मा का मिलना कठिन हो सकता था। इस समस्या को पहले से ही भांप कर धामनोद के स्वयंसेवकों ने युवकों को टीकाकरण के पहले ही रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस पवित्र ध्येय को ले कर सेवाभारती ने इस शिविर की योजना बनाई एवं क्रियान्वयित किया। रक्तदान कार्यकर्ता श्री सचिन विश्वकर्मा ने बताया की रक्तदान शिविर में 77 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिनमे से 4 महिलाएं भी थीं। कुल संख्या में से तीन ऐसे रक्तदाता भी थे जो कोविड से लड़ कर स्वस्थ हो चुके थे अतः उनका रक्त प्लाज्मा औषधि के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।