आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगर मालवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महाविद्यालयीन इकाई द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमें जिले के 51 युवाओं द्वारा 51 यूनिट ब्लड दान किया गया है।
ज्ञात हो आगामी दिनों में पूरे देश मे कोविड वैक्सीनशन का कार्यक्रम चलाया जाना है चिकित्सको के अनुसार कोविड वैक्सीन लेने के 30 दिनों तक रक्त दान नही किया जा सकता है गर्भवती महिलाओं, अनीमिया मरीजो, थैलीसीमिया के बच्चो, एक्सीडेंट के मरीजो आदि को रक्त की आवश्यकता लगती है, भविष्य में वैक्सीनशन काल मे रक्त की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के रक्त दान शिविर का आयोजन आगामी दिवसों में पूरे जिले में संघ द्वारा लगाये जाना है।।