सेवा भारती इंदौर द्वारा स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल को सेनेटाइजर की बोतले उपलब्ध करवाई गई

\"\"

वर्तमान परिस्थिति में कोरोना की महामारी ने बहुत ही विकराल रूप धारण कर समाज को भयभीत कर दिया है ।

इन परिस्थितियों में भी चिकित्सक, नर्स एवं पेरामेडिकल स्टाफ अपने परिवार व निजी समस्याओ के बावजूद मरीजों की सेवा कर रहे है जो अभिनंदनीय है । इसी तारतम्य में \”सेवा भारती इंदौर\” के सदस्यों में श्रीनाथ जी गुप्ता \”प्रान्त सह संपर्क प्रमुख\”, अशोक अधिकारी इंदौर सह सेवा प्रमुख, बाल्मीकि नगर सह कार्यवाह सुमीत जी तलरेचा तथा जेनिथ इंडिया ड्रग्स के डायरेक्टर जितेंद्र जी राजपूत की उपस्थिति में आज गुरुवार दिनांक २२ अप्रैल 2021 को इंदौर सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के स्वास्थ सेवाकर्मियों बन्धुओ व कर्मचारीयों की सुरक्षा हेतु 1500 सेनेटाइजर की बोतले अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर सुमित शुक्ला जी को उपलब्ध करवायी गई ।

अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर सुमित शुक्ला जी से सार्थक चर्चा हुई, जिसमे हॉस्पिटल मे ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं नर्स , वार्ड बॉय / दीदियों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या सुनी ।

इसी दौरान श्रीनाथ जी गुप्ता \”प्रान्त सह संपर्क प्रमुख द्वारा कोविड सेन्टर पर कार्य करने वाले डाँक्टर और नर्स दीदियो के साथ अस्पताल में ३ अलग -अलग फ्लोर में जाकर के स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन किया गया । उन्होंने कहा कि – वर्तमान मे जो देश पर कोविड बीमारी का संंकट आया हैं , इससे आप जैसै लोग ही अवतार रूप लेकर आये है, और अपनी जान की बाजी लगाकर अपने घर बार की चिंता किये बगैर, संकट की घडी में लगातार बिना रुके, बिना थके २-२ पालियो में कार्य कर रहे हैं व आपके सहयोग से ही हम सभी इस बीमारी कोरोना से बाहर निकल सकते है । इस अनुकरणीय कार्य को देश और समाज हमेशा याद रखेगा । आप अभी को प्रणाम। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याए भी सुनी व आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाज के साथ मिलकर व सहयोग लेकर इन्हे हल करने का प्रयास करेंगे।

अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर सुमित शुक्ला जी ने सेवा भारती द्वारा कोरोना काल व लॉकडाउन में किये गए कार्यो की सराहना की एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *