सेवा भारती नीमच द्वारा किया गया निःशुल्क भोजन व्यवस्था एवं वितरण केंद्र प्रारंभ

\"\"

वर्तमान त्रासदी को दृष्टिगत रखते हुवे जब सेवा भारती नीमच को ध्यान में आया कि कोरोना महामारी के चलते जिला चिकित्सालय के साथ साथ अन्य निजी चिकित्सालयों में पूरे जिले ही नही अपितु समीप के जिले मंदसौर एवं पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में आ रहे हैं एवं भर्ती हो रहे हैं! इन मरीजों के साथ साथ उनके परिवारजन भी अस्पताल के बाहर रुके हुवे हैं! लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुवे भोजन की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो रही थी! इस समस्या को भांपते हुवे सेवा भारती नीमच ने जिला चिकित्सालय नीमच के ठीक सामने पाटीदार मेडिकल के पास निःशुल्क भोजन एवं उसके वितरण केंद्र की व्यवस्था प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत असुविधा से बचने के लिए पूर्व पंजीयन/सूचना की व्यवस्था भी की गई है, अतः नीमच नगर में चिकित्सालय की दृष्टि से आये व्यक्तियों एवं दीन दुखियों आदि में जिन्हें भी भोजन की आवश्यकता हो वे मोबाइल नंबर 7000198300 पर फोन कर पैकेट संख्या बता कर अपने भोजन पैकेट पंजीकृत करवा सकते हैं!
प्रातःकाल के भोजन पैकेट हेतू पंजीयन प्रात 8 बजे से 10 बजे तक
भोजन पैकेट वितरण दोपहर 12 से 1बजे तक
सांयकाल भोजन हेतु पंजीयन 5 बजे से 7 बजे तक
रात्री भोजन वितरण 7 बजे से 8 बजे तक जिसका स्थान जिला चिकित्सालय के सामने वितरण केन्द्र पर रहेगा! बहुत से मरीज अभी आइसोलेशन की प्रक्रियाओं से भी गुजर रहे हैं एवं भोजन की समस्याओं से घिरे हुवे है वे भी सेवा भारती के माध्यम से भोजन प्राप्त कर सकते है! इसके अतिरिक्त अगले चरण में सेवा भारती जिला नीमच द्वारा जिले के सभी छः खण्डों(तहसीलों) में आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को आवश्यकता पड़ने पर वहीं भोजन पैकेट की व्यवस्था करने की भी योजना बन रहीं हैं! जिसे भी शीघ्र अतिशीघ्र लागू करने की व्यवस्था बना रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *