NIA ने पुलवामा हमले को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के अनुसार उमर ने पाकिस्तानी आतंकी कामरान उर्फ सैफुल्लाह, काजी यासिर, आतंकी समीर डार और आदिल अहमद डार के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी. आतंकी शाकिर बशीर जान, पीर तारिक अहमद शाह और बिलाल अहमद ने हमले मे शामिल आतंकियों को अपने घरों में पनाह दी. शाकिर बशीर ने हमले के लिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे की रेकी की और हमले में उपयोग होने वाले आरडीएक्स को अपने घर में छुपाया.
हमले से पहले आतंकियों ने अलग-अलग जगहों से जुटाया विस्फोटक
मुदसिर अहमद खान ने जिलेटिन स्टिक का इंतजाम किया. साजिद अहमद भट ने धमाके के लिए मारुति ईको कार और वजीर उल इस्लाम ने अमेजन अकाउंट से 4 किलो अमोनियम पाउडर खरीदा.
हमले के बाद आदिल डार के जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया गया था. उसे मुहम्मद उमर फारुख, समीर दास औऱ आदिल डार ने मिलकर बनाया था.