प.पू. सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी मालवा प्रान्त के चार दिवसीय प्रवास पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू.सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत का उज्जैन प्रवास दिनांक 19 से 22 फरवरी 2022 तक रहेगा । संघ की योजना में प्रति वर्ष प.पू.सरसंघचालक या माननीय सरकार्यवाह जी का प्रवास सभी प्रान्तों में होता है इसी क्रम में इस वर्ष प.पू. सरसंघचालक जी का प्रवास मालवा प्रान्त में होना निश्चित हुआ है। इस प्रवास में प.पू.सरसंघचालक जी संघ की बैठकों के साथ – साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे।
आप दिनांक 20 फरवरी को प्रातः 9:00 पर इस्कान मंदिर परिसर में दर्शन करेंगे तथा उसके उपरांत इस्कान परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रान्त के कार्यकर्ताओं की बैठकों में रहेंगे। जिसमें कोरोना के कारण प्रभावित शाखाओं का दृढ़ीकरण और आगामी 3 वर्षों में होने वाले कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा करेंगे। समाज परिवर्तन के क्षेत्र में पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और एकात्मता पर समाजजनों के साथ मिलकर किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मालवा प्रान्त के सभी प्रचारकों के साथ संवाद करेंगे। सायं काल को सरसंघचालक जी इस्कान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ भेंट करेंगे।

22 फरबरी अपरान्ह 3:00 पर आप उज्जैन में ही चिंतामण गणेश मार्ग पर नवनिर्मित विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय ” विक्रमादित्य भवन ” का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *