
प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत द्वारा खंडवा में विभाग संत समाज समागम में संत श्री गोपाल चैतन्य महाराज ने प्रवासी समुदाय को संगठित होकर, शिक्षा पर ध्यान देकर अपने समाज को अन्य समाज की तरह मुख्यधारा में लाने का आग्रह किया।आगे महाराज श्री ने कहा कि प्रवासी समाज में हो रहे धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए समाज। में नशा मुक्ति के लिए निरंतर प्रयास होना चाहिए एवं हमारी सामाजिक कुरीतियों को हमें दूर करना चाहिए।साथ ही महाराज श्री ने बंजारा समाज के सभी जाति बिरादरी के प्रमुख एवं गांव के पटेल लोगों को जामनेर में हो रहे बंजारा समाज के महाकुंभ की सूचना दी एवं वहां आने का आग्रह किया, विदित हो कि बंजारा समाज का अखिल भारतीय सम्मेलन जलगांव के ग्राम गोदरी मैं 25 से 30 जनवरी के मध्य होने जा रहा है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ के सरसंघचालक मोहनराव जी भागवत रहेंगेआयोजन प्रवासी समाज खंडवा विभाग की योजना अंतर्गत हुआ।

