जाग्रत मालवा पत्रिका का देवास में हुआ विमोचन

\"\"

विश्व संवाद केंद्र मालवा द्वारा प्रकाशित मासिक जागरण पत्रिका जाग्रत मालवा के कोरोना सेवा विशेषांक (प्रथम अंक) के विमोचन का गरिमामयी कार्यक्रम देवास में संपन्न हुआ। मालवा-निमाड की संस्कृति सेवापरक है, कोई यहाँ भूखा नही रह सकता, कोई उपेक्षित या वंचित नही रह सकता। सबको रोटी देने वाली इस माटी ने मानवता पर आये संकट कोरोनाकाल में सेवा का जो अनुपम उदाहरण दिया, वो मानव इतिहास में एक गौरवशाली और प्रेरणादायी अध्याय है। सामान्यजन की इन्हीं सेवागाथाओं का संचय जाग्रत मालवा का प्रथम अंक है। ये बात मुख्यवक्ता श्री प्रकाश व्यास ने अपने भावप्रवण उद्बोधन में कही। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कबीर एवं नाथपंथ के भजन गायक श्री कालुरामजी बामनिया का शुभाशीष प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व संवाद केन्द्र न्यास के सदस्य श्री देवकृष्णजी व्यास ने न्यास एवं जागरण पत्रिका का परिचय कराया। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में नगर के पत्रकार बंधु, लेखनकर्म, मीडिया एवं प्रचार से जुड़े बंधु-भगिनी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *