धमनियों में रक्त का संचार बढ़ा देता है वंदेमातरम का उद्घोष -रामदत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह

अमृत महोत्सव आयोजन समिति, प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर ने कहा कि अमृत महोत्सव का आयोजन हम सभी के लिए संकल्प का आयोजन है कि हम अपने स्वत्व का जागरण करें| अपने स्वत्व को जगा कर, अपने स्वाभिमान को जगा कर परम वैभवशाली राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करना ही अमृत महोत्सव का उद्देश्य है| आज आवश्यकता है कि देश में अनेक ऐसे ज्ञात-अज्ञात स्वाधीनता संग्राम सेनानी हैं जिनका हम स्मरण करें और आने वाली पीढ़ी को परिचित कराएं| वंदेमातरम हम सभी के लिए राष्ट्र मंत्र है| वंदे मातरम का उद्घोष धमनियों में रक्त का संचार बढ़ा देता है| आइए हम सब मिलकर वंदे मातरम के जयघोष के साथ पूरे गगन को गुंजायमान करें|

उन्होंने आवाहन किया कि हम सभी को प्रतिदिन राष्ट्र की वंदना अवश्य करना चाहिए| अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत गौरवशाली राष्ट्र है, इसका इतिहास गौरवशाली है और हम गौरवशाली वर्तमान के साथ भारत को अखंड भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं| उन्होंने कहा कि देश की संगठित शक्ति और सामर्थ्य के बल पर हम सभी ने स्वाधीनता प्राप्त की| समाज के सभी वर्गों ने आक्रांताओं का प्रतिरोध किया और समाज के एकीकरण के कारण स्वाधीनता प्राप्त की| हम सभी को स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर चलने का संकल्प लेना है| कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक साथ वंदेमातरम का सामूहिक गान करके राष्ट्रभक्ति का प्रबल ज्वार उत्पन्न किया| प्रस्तावना डॉ. पीयूष कांत शर्मा ने प्रस्तुत की|

राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण हो गया था पूरा परिसर

जबरदस्त ठंड के बाद भी भारत माता का जयकारा लगाते हुए लोग राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में स्वाधीनता सेनानियों को भावांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित हुए| राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चारों ओर राष्ट्रभक्त नागरिकों का अपार समूह दिखाई पड़ रहा था| जिस समय सामूहिक वंदेमातरम का गायन हो रहा था, पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के भाव से परिपूर्ण हो गया| ऐसा लग रहा था जैसे हर कोई भारत को गौरव के परम वैभव तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हो रहा है| इस दौरान सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर को समिति के पदाधिकारियों ने साफा, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के पश्चात 21 वेद पाठी विद्वानों द्वारा शंख ध्वनि और वेद मंत्र का उच्चारण के साथ किया गया| अतिथियों का परिचय और स्वागत आयोजन समिति के पालक अधिकारी डॉ सौरभ ने किया| कार्यक्रम में जिले भर से नागरिक उपस्थित हुए थे|

कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए| देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं ने वातावरण को राष्ट्रभक्तिमय कर दिया गया|  लोग समूहों में भारत माता के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुए और परिसर लगातार भारत माता की जय, वंदेमातरम की गूंज से गुंजायमान रहा| कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के मनोज ब्रह्मचारी, आभार डॉ. अखिलेश एवं संचालन प्रभाशंकर ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *