रामगंज मंडी कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक दीपक जी शाह पर हमला कर गोलियां चला दीं.उन्हें कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया, गनीमत से गोली जांघ में लगी है. उपचार चल रहा है तथा उनकी हालत स्थिर है. कुछ दिन पहले उनकी आरोपी से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मौका देखकर उसने हमला किया.हिस्ट्रीशीटर ने अपने दो साथियों के साथ मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे हमला किया, उस समय अन्य कार्यकर्ताओं के साथ निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संपर्क कर रहे थे.पुलिस अधीक्षक रामगंजमंडी पहुंचे, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.