इंदौर में चार से पंद्रह वर्ष की बालिकाओं के कुछ विद्यालयों द्वारा होते ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन शो और जूनियर मिस इंडिया जैसे आयोजनों पर रोक लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा इंदौर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
महिलाओ ने कहा कि इंदौर मे कुछ संस्थाये ओर विध्यालय मिलकर “जूनियर मिस इंडिया” जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे है । इन कार्यक्रमों मे 4 से 15 वर्ष की बालिकाओ के ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन शो इत्यादि आयोजित हो रहे है।
महिलाओ के अनुसार जिस आयु मे बेटियों को शिक्षित करना चाहिए, उस आयु मे उन्हे फैशन ओर विकृतिकरण की ओर धकेला जा रहा है, ऐसे आयोजनों से अपने हित-अहित को न जानने वाली ये बेटियाँ व्यर्थ के फैशन ट्रीट्मेन्ट ओर चकाचौंध मे फंस जाती है।
सख्त कानून की जरूरत
जागरूक महिलाओ ने कहा कि पिछले माह भी इंदौर मे एसा ही कार्यक्रम होने वाला था जो भारी विरोध के कारण स्थगित हो गया था, लेकिन आयोजक उसे इस माह करने की योजना बना रहे है, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों को स्थगित करने से ज्यादा जरूरी इस तरह के आयोजनों के विरुद्ध सख्त कानून बनाना जरूरी है।
होगा तीव्र आंदोलन
ज्ञापन देने आयी महिलाओ ने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे आयोजनों पर रोक लगाकर, आयोजकों पर कठिन कार्यवाही नही करता है तो हम भविष्य मे और तीव्र आंदोलन करेंगे।
सोशल मीडिया पर हुआ कठिन विरोध
जूनियर मिस इंडिया का इंदौर मे भारी विरोध हुआ, इससे सम्बन्धित संदेश ओर पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए