मित्र_मेला नाम का एक #Whatsapp group ,केवल व्हाट्सअप ग्रुप नहीं है , अपने आप मे एक सहायता केंद्र है 160 सदस्यों के इस व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से दिन रात इंडोर उज्जैन व आसपास कोविड मरीजों को अस्पतालों मे बेड ,आक्सिजन ,रक्त ,आईसीयू बेड ,प्लाज्मा ओर कोरोना से ग्रसित व्यक्ति या परिवार को जिस भी तरह की जरूरत लगती है उसे पूरा किया जाता है , किसी दूरस्थ गाँव से इंदौर आकर भर्ती हुए ##कोरोना मरीज के परिजन के लिए भोजन की व्यवस्था करवाना हो या फिर किसी गाँव मे किसी को दवाई या इन्जेक्शन पहुँचने हो मित्र मेला की टीम के सदस्य दिन रात अस्पतालों से ,मेडिकल स्टोर्स से ,doctors से समन्वय करके लोगों की सहायता करते है
इंदौर के दशहरा मेदान ओर नेहरू स्टेडियम मे बनें धन्वंतरि ड्राइव ीन कोविड केयर सेंटर मे भी मित्र मेला के सदस्य भारत स्वाभिमान मंच के साथ मिलकर ,कोविड टेस्ट करवाने अा रहें लोगों रेजिस्ट्रैशन ओर वहाँ की व्यवस्था मे भी सहायता कर रहें है इसके लिए मित्र मेला के सदस्य 12 -12 घंटे की सेवा दे रहें है |
इसके साथ ही कोरोना के कारण काल के गाल मे समा चुके लोगों का अंतिम संस्कार उनकी रीति नीति के साथ करने का काम भी मित्र मेला की टीम कर रहीं है ,
बीमार लोगों को चिकित्सा परामर्श से लेकर योग तक और योग से लेकर कोरोना के कारण तनाव मे आए लोगों से फोन पर बात कर् उनके तनाव को दूर करने का काम मित्र मेला की टीम के अनुभवी डॉक्टर ,योगाचार्य और सदस्य कर रहें है ,
,मित्र मेल के साथी दिन रात मेहनत कर रहें है उनका साथ दीजिए ,उनके साथ जुड़िये ,जहां जरूरी लगें वहाँ सेवा दीजिए ,रक्त की बड़ी समस्या अा रहीं हैन रक्तदान कीजिए ,रक्तदान से बड़ी समस्या प्लाज्मा की आ रहीं है ,तो यदि आप पिछले कुछ दिनों मे कोविड से ठीक हुए है तो अपना प्लाज्मा दान कीजिए ,कोविड नहीं हुआ हैन तो एंटी बॉडी टेस्ट करवाइए ठीक आए मित्र मेला की सहायता से प्लाज्मा दान कीजिए ,मित्र मेला के माध्यम से इस कठिन परिस्थिति मे कुछ सेवा करना चाहते है या लेना चाहते हैन तो आप मित्र मेला के ीन हेल्पलाइन नंबर पर काल कर सकते है साथ ही ी विडिओ को शेयर भी कर् सकते हैन ताकि जिसे जरूरत हो उस तक ये जानकारी पहुँच सकें
धन्यवाद