नीमच। सर्वे संतु निरामया का प्रण लेकर सेवा भारती द्वारा कोरोना काल में सेवा के कई प्रकल्प चलाए जा रहे हैं और मरीजों को सहायता प्रदान की जा रही है। जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि शीघ्र अतिशीघ्र 18 से 45 वर्ष की उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होने वाला है और इसी उम्र के व्यक्तियों द्वारा अधिक संख्या में रक्तदान किया जाता है, एक बार टीकाकरण होने के पश्चात लगभग एक माह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है एवं सड़क दुर्घटना, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया इत्यादि प्रकार के रोगियों को निरंतर रक्त की आवश्यकता लगती रहती हैं! इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती नीमच के साथ महाविद्यालय विद्यार्थी इकाई द्वारा विकास नगर नीमच स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य लिया। जब महाविद्यायलिन विद्यार्थियों द्वारा सबके समक्ष यह विषय लाया गया कि वेक्सीनेशन के उपरांत चाहकर भी लगभग एक माह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है तो सहर्ष सभी ने रक्तदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की एवं रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ युवतियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। रक्तदान के पश्चात रक्तदाता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।