इंदौर| ड़ॉ. हेडगेवार स्मारक समिति एवम् सेवा भारती जगन्नाथ जिला के तत्वावधान में आज दिनांक २८/०६/२०२०
को आदर्श शिशु विहार बंगाली चौराहा पर सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|
कोरोना प्रकोप से जूझते हुए इंदौर के चिकित्सालयों मे रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही थी, इसी विषय को ध्यान मे रखते हुए समिति द्वारा यह द्वितीय सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इसमे समाज के सभी वर्ग विशेषकर मातृशक्ति, युवाओं एवम समस्त समाज ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया| रक्तदान मे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाइन के साथ, पूर्णतः सेनिटाइज़्ड एवम् वातानुकूलित एंबुलेंस, रक्तदान के पहले हैंड सेनइटाइज़ेशन एवम् थ्रमल स्क्रीनिंग, रक्तदान वाले स्थान का पूर्ण सेनइटाइज़ेशन, हॅंड ग्लव्स एवम् कैप्स, आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई| कार्यक्रम मे शारीरिक दूरी के पालन की भी उचित व्यवस्था की गई|
कार्यक्रम मे १८ मातृशक्ति सहित कुल ८६ समाजजनॊ ने रक्तदान किया| कार्यक्रम में श्री ईश्वर जी हिंदुजा ( अध्यक्ष ड़ॉ हेडगेवार स्मारक समिति इंदौर), सचिव श्री, राकेश जी यादव, सदस्य:- अनिल जी सोलंकी, शैलेंद्र जी महाजन, रूपेश जी पाल, नवल जी रघुवंशी एवम् सेवा भारती जगन्नाथ जिला इंदौर की ओर से अध्यक्ष श्री मुकेश जी महाजन, अमित जी अग्रवाल सहित कई समाज के जाने माने गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए