“हमरा गाँव मा हमरो राज” स्वास्थ्य कर्मी, टीकाकरण अधिकारी, नेताओ का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित !

\"\"

\”हमरा गाँव मा हमरो राज\” स्वास्थ्य कर्मी, टीकाकरण अधिकारी, नेताओ का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित !

जी हाँ ! आपने सही पढ़ा, एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना से हाहाकार झेल रहा है। महामारी से बचने के लिये सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही हैं, वही बड़वानी जिले के पाटी तहसील के कंडरा गांव में तथाकथित आदिवासी संगठन ने यह बोर्ड लगाया है। ये वही संगठन हैं जो आदिवासी हितों की बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन पर्दे के पीछे भोले भाले वनवासी भाइयों और बहनों में भ्रम फैलाकर इस प्रकार के देशविरोधी और समाजविरोधी कार्य उनसे करवा रहे है।

कोरोना के इस भीषण संकट में भी इन संगठनों के समाज विरोधी कार्य शर्मनाक है।वनवासी बंधुओ को अपने आस पास छुपे ऐसे दीमक जो उनके स्वास्थ्य – संस्कृति को खोखला कर रहे है उन्हें पहचानना ही होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *