
बड़वानी जिले के पानसेमल में राम नवमी के पावन पर्व पर एक पाखंडी द्वारा मोयदा खड़ीखाम घाट के हनुमान की मंदिर के पास बाबा की कुटिया को दिन दहाड़े जला कर खाक कर दिया और हनुमान जी बाबा की मंदिर की दीवार को भी एक तरफ जला दिया। साथ ही बाबाओं से मारपीट की भी की गई।