इंदौर में स्वयंसेवकों ने धार – झाबुआ से दिहाड़ी मजदूरी करने आए बंधुओं को उपलब्ध कराया राशन

\"\"

इन्दौर में क्लर्क कॉलोनी के पास धार-झाबुआ से दिहाड़ी मजदूरी करने के लिये आने वाले जनजाति बंधुओं की बस्ती है। इस बस्ती में लगभग २९ परिवार रह रहे है, पिछले माह ९, अप्रैल २०२१ से लगे लाकडाउन के कारण उनका मजदूरी का काम बंद पड़ा है। अत: उन परिवारों के भोजन की परेशानी प्रारंभ हो गई, जिसकी जानकारी स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको को लगी। स्वयंसेवको ने जनजाति विकास मंच एवं युवा अभिभाषक उच्च न्यायालय के सहयोग से य २९ परिवारों को १५ दिन की राशन की किट प्रबंध का प्रबंध किया । जिसमें १५ किलो आटा, ५ किलो चावल, २ किलो दाल, शक्कर, चाय, नमक,हल्दी, मिर्च, जो लगभग १५ दिनों के लिये पर्याप्त होगी। कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुए, मास्क एवं सेनिटाइजर भी परिवारो में दिया गया। यह सेवा बस्ती स्थानीय शाखा द्वारा संघ की योजना से गोद ली हुई है, जिसमे वर्ष भर गतिविधियाँ संचालित की जाती है, इस बस्ती के लिये पिछले वर्ष लाकडाउन के समय क्लर्ककालोनी शाखा द्वारा ६० दिन के लिए राशन की व्यवस्था की गई थी। राशन वितरण के दौरान जनजातीय विकास मंच के बद्रीनाथ जिला प्रमुख श्री राधेश्याम जी जामले एवं स्थानीय स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

\"\"
\"\"
\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *