मालवा में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह हेतु जनजागरण कर रहे रामभक्तों पर हमले की बहुत सी खबरे आ रही है। उज्जैन के बेगमबाग, इंदौर के चांदनखेड़ी गाँव और खरगोन के भीकनगांव में रामभक्तों की वाहन यात्राओं पर जानलेवा हमले हुये है जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में हमले करने वाले, पथराव करने वाले अराजक तत्वों पर विहिप ने UAPA के तहत मुख्यमंत्री से कार्यवाही करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।