बलिदानियों को श्रद्दा सुमन अर्पित करने विशाल स्वराज यात्रा

default

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर इंदौर में ‘जलियांवाला बाग स्मृति दिवस’ पर स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा विशाल स्वराज यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
 
उक्त कार्यक्रम के तहत इंदौर में 75 चौराहों से यात्रा निकाली गयी, जो कि चिमनबाग मैदान तक पहुंची. इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने जलियांवाला बाग के उन बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता समर्पित की।
 
इस यात्रा में चिकित्सक, मैराथनर्स, सीबीएसई, प्रदेश शिक्षा मंडल के संगठन, सीए-सीएस के समूह, उद्योगपति, व्यापारियों, सामाजिक संगठन, रहवासी संगठन सहित 50 से भी अधिक विभिन्न संगठनों के सदस्य सम्मलित हुए. रैली में भारत हमेशा संघर्षरत होने की बात पर जोर दिया. इस दौरान लोगों को यह बताने के लिए प्रयास रहा कि हमारा देश कभी पराधीन नहीं रहा, हां यह जरूर है कि वह सदैव संघर्षरत रहा।
 
यात्रा में देशभक्ति के गीत-संगीत बजने के साथ अतिथियों का उद्बोधन भी हुआ।

default

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *