उज्जैन सिख सामाज और अरोड़वंशिय खत्री समाज द्वारा राम मंदिर हेतु संघ के क्षेत्र प्रचारक के हाथों समर्पण फ्रीगंज गुरुद्वारा “सुख सागर” में किया गया

\"\"

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बनने जा रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर हेतु पूरे प्रत्येक समाज के हर व्यक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,अब उज्जैन में बसने वाले विभिन्न जाती समाज भी इस हेतु अपना -अपना समर्पण कर रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन में निवास करने वाले सिख समाज द्वारा स्थानीय फ्रीगंज गुरुद्वारे में सिख समाज और अरोडवांशिय खत्री सामज द्वारा 2 लाख 51 हज़ार का की राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) के माननीय संघचालक श्री अशोक जी सोहनी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक श्री दीपक जी विस्पूते, विशिष्ठ अतिथि प्रान्त प्रचारक श्री राज मोहन जी उपस्थित थे। स्वागत भाषण सद्भाव समिति अध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह कालरा ने दिया,अतिथि महानगर माननीय संघ चालक श्रीपाद जोशी, महानगर माननीय सह संघचालक योगेश जी भार्गव,श्री उल्लास जी वैद्य, महानगर कार्यवाह श्री पारस जी गहलोत, विहिप से श्री अनिल जी कासलीवाल,श्री विनोद जी शर्मा, श्री मनीष जी रावल,श्री चिंतामण जी मालवीय,अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
मुख्य वक्ता श्री दीपक जी विसपूते ने बताया कि राम मंदिर के लिए लाखों बलिदान और युद्ध हुए इनमें गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा भी युद्ध कर यह स्थान जीत कर मंदिर स्थापित किया गया था, यह मंदिर केवल मंदिर न होकर राष्ट्र मंदिर होगा।
अतिथियों का स्वागत गुरुद्वारा समिति के इकबाल सिंह जी गांधी,गुरदीप सिंह जी जुनेजा,बलदेव सिंह जी विग, अन्नू जी अरोरा, राजा जी कालरा, जसविंदर सिंह जी ठकराल, विजयवीर सिंह भाटिया, गोल्डी जो साहनी द्वारा किया गया, कार्यक्रम पश्चात लंगर में सह भोज किया गया।संचालन प्रोफसर बी. एस मक्कड़ ने किया और आभार ओम प्रकाश जी खत्री ने किया।

\"\"
\"\"
\"\"
\"\"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *