सामाजिक समरसता की मिसाल बने दो परिवार – दोनो परिवारों ने पेश की सामाजिक समरसता की मिसाल अपने घर बुलाए गोगादेव जी की छड़ी और किया पूजन।

बड़नगर-गोगा देव जी की छड़ी को अपने घर पर बुलवाया और छड़ी पूजन कर सामाजिक समरसता की अदभुत मिसाल पेश की दो परिवार जन ने । दोनों परिवारों ने इस पूजन के लिए वाल्मीकि समाज के बंधुओ से कहा की वे छड़ी पूजन अपने घर पर करना चाहते है। जिसके बाद छड़ी उनके घर लाई गई जहां सबने मिलकर छड़ी पूजन किया। ये दोनों परिवार शेर सिंह झाला राजपूत और बलराम पंड्या ब्राह्मण परिवार के थे जिन्होंने अपने यहां पूजन किया।


इस पूजन अवसर पर सामाजिक समरसता मालवा प्रांत के सह संयोजक धर्मेंद्र मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की गोगा देव जी किसी एक समाज के ना होकर समूचे राष्ट्र के लिए पूजनीय है। गोगा देव जी ने अपने समाज को एकत्रित कर आक्रांताओ का वीरता पूर्वक सामना किया और आप वीर कहलाए। समाज को उनसे प्रेरणा मिलती है । छड़ी का पूजन दर्शन कर हम सब धन्य हुए आप किसी एक समाज के ना होकर समूचे राष्ट्र के लिए पूजनीय है। छड़ी पूजन के इस कार्यक्रम में धूप दीप नैवेद्य के साथ ढोल एवं शंख के वादन के साथ सभी उपस्थित जनों ने आरती की

फोटो छठी पूजन करते हुए

सामाजिक समरसता विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया इस पूजन कार्यक्रम में समाजिक समरसता मालवा प्रांत संयोजक मुकेश दिसावल, एवं पन्नालाल बंबोरिया जिला सह कार्यवाह नागदा तथा अनेक गणमान्य नागरिक एवं छड़ी पूजन समिति के पदाधिकारी आदि समाजजन उपस्थित थे!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *