इन्दौर में खजराना के समीप गोयल विहार कॉलोनी मे एक वृद्ध दंपत्ति के यहां काम करने वाली एक महिला का कुछ दिनों पहले स्वर्गवास हो गया था । परिवार ने उसका अंतिम संस्कार किया । दिवंगत आत्मा की अस्थियां विसर्जन के लिए कुछ दिन घर पर ही रखी हुई थी। वर्तमान स्थिति में दंपत्ति अस्थियां विसर्जन करने जाने में सक्षम नहीं थे। जब इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को लगी तो स्वयंसेवको ने इस कार्य को करने का दायित्व लिया । स्वयंसेवक हितेश शर्मा एवं रोहित सीरोटा ने परिवार से सम्पर्क कर अस्थि विसर्जन के कार्य को पूरी श्रद्धा व सम्मान से किया । इस कठिन समय में स्वयं सेवक समाज के हर स्तर पर सेवा व सहयोग कार्य कर रहे है । संघ के स्वयं सेवकों सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठ कर कार्य करने के लिए उदाहरण हमेशा देते आये है ।