बैतूल जिले के कान्हा वाडी गांव के ग्रामीणों ने जल संरक्षण की एक अनूठी मिसाल पेश की है । घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के सांसद आदर्श ग्राम में पानी की एक बूंद भी व्यर्थ नहीं बहेगी हर घर में बन रहे सोकपिट वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से बारिश का पानी धरती में पहुंचेगा । गांव के सभी 10 हैंडपंपों पर सोकपिट बनाए जा रहे हैं जिससे हैंडपंप जल संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाएंगे । इसके अलावा गायों को 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंक भी हैंड पंप के समीप रखे जा रहे हैं , कान्हावाडी जल्द ही जल संरक्षण के मामले में मिसाल बने इसलिए यहां ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं
कि चाहे बारिश हो या फिर हैंडपंप का एक बूंद पानी यह व्यर्थ नहीं फैलेगा ।
यहां हैंडपंपों पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि ना तो आसपास की चार होता है और ना ही पानी व्यर्थ बह रहा है पर्यावरणविद मोहन नगर के मार्गदर्शन में जल संरक्षण संबंधी कार्य चल रहे हैं ।
नागर ने बताया कि हैंडपंप के पास 8 फीट गहरा और इतना ही चौड़ा गड्ढा खोदकर उसमें बोल्डर और बजरी डाली गई है इसे हैंडपंप के प्लेटफार्म के पाइप से जोड़ा गया है हैंडपंप के उपयोग के बाद बचा हुआ पानी पाइप से सोकपिट में पहुंचेगा और साफ होकर जमीन के भीतर पहुंचेगा इससे ना तो आसपास कीचड़ होगी और ना ही व्यर्थ पानी बहेगा ।
अभी मॉडल के रूप में हैंडपंप का कार्य किया गया है जल्द ही गांव के सभी 10 हैंडपंपों पर ऐसी व्यवस्था करेंगे इसके अलावा गांव के सभी डेढ़ सौ घरों में बारिश का पानी जमीन में पहुंचाने के लिए सोकपिट वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाए जाएंगे ।