महान पेशवा बाजीराव की समाधी रावेरखेड़ी में स्थित है। उत्तर भारत के लिए एक अभियान के समय उनकी मृत्यु यहीं नर्मदा किनारे हो गई थी।
श्रीमंत बाजीराव पेशवा (प्रथम) की पुण्यतिथि 28 अप्रैल को समारोहपूर्वक समाधि स्थल रावेरखेड़ी बेडिया में मनाई जाएगी। प्रचार प्रमुख परसराम चौहान जी ने बताया 20 साल की उम्र में पेशवा बनकर मराठा सत्ता की पताका को भारत में फहराने वाले महान योद्धा बाजीराव ने करीब 40 युद्धों में विजय हासिल की और इस कारण उन्हें दुनिया के महान योद्धाओं और विजेताओं की श्रेणी में रखा जाता है। भारतीय इतिहास में सुनहरे पन्ने लिखने वाले जिन महान चरित्रों की उपेक्षा हुई है, उनमें सबसे ऊपर पेशवा बाजीराव प्रथम का नाम आता है। परसराम जी ने बताया पुण्यतिथि समारोह सुबह 10 बजे से समाधि स्थल रावेरखेड़ी में शुरु होगा। इसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विहिप विनायकराव देशपांडे जी , मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक. मालवा प्रांत बलिराम पटेल जी होंगे। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल जी होंगे।