स्वर साधक संगम शिविर का शुभारंभ

26 नवंबर को आएंगे सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत

सुबह 10ः30 बजे होगा प्रदर्शनी का उदघाटन

ग्वालियर,मध्यप्रदेश

कार्यक्रम के लिए तैयार होता बैठक कक्ष

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) का शुभारंभ 25 नवंबर को सुबह 10.30 बजे सरस्वती शिशुमंदिर केदारधाम परिसर शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर पर होगा। घोष की ऐतिहासिक यात्रा को लेकर लगाई गई प्रदर्षनी का भी इस दौरान उदघाटन होगा। शुभारंभ पर अतिथि के रूप में मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे जी एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर मौजूद रहेंगे। शिविर में सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता ने बताया कि स्वर साधक संगम में मध्य भारत प्रांत के 31 जिलों के 550 से अधिक घोषवादक भाग लेंगे। गुरूवार को सुबह 10ः30 बजे ऐतिहासिक प्रदर्शनी के उदघाटन के साथ स्वर साधक संगम का शुभारंभ हो जाएगा। यहां पर लगी प्रदर्शनी में चार श्रेणियां होंगी, जिसमें परम्परागत एवं प्राचीन वाद्य यंत्रों का प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शन होगा। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी में घोष की इतिहास यात्रा को एलईडी के माध्यम से डिजिटल प्रदर्षन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 25 से 28 नवंबर तक चलेगी, जो आमजन के लिए खुली रहेगी। चार दिन तक चलने वाले इस शिविर का समापन 28 नवंबर को होगा।

कार्यक्रम स्थल पर बनी श्री राम मंदिर की रंगोली



तीन दिन ग्वालियर में रहेंगे डाॅ. भागवत
विभाग संघचालक श्री गुप्ता ने बताया कि सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत जी 26 नवंबर को ग्वालियर आएंगे और 28 नवंबर तक शिविर में रहेंगे। इस शिविर में अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख श्री सुनील कुलकर्णी तथा अखिल भारतीय सह शारीरिक प्रमुख जगदीश जी पूरे समय रहेंगे।
बाॅक्स
दुल्हन की तरह सजा केदारधाम
स्वर साधक संगम शिविर की तैयारियां पिछले कई दिनों से जारी है। परिसर को भारतीय परिवेश के अनुरूप सजाया-संवारा गया है। यहां पर जगह-जगह रंगोलियां बनाई गई हैं। साथ ही दूधिया रोशनी की गई है। इसके अलावा स्वागत द्वार, बौधिक कक्ष आदि भी बनाए गए हैं।

कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्थल का रेखांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *