मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, इन्दौर पर अभी निम्न पंजीयन प्रक्रिया रहेगी :
- 1075 पर कॉल कर मरीज को अपनी जानकारी पंजीकृत कराना होगी
- पंजीयन के पश्चात मरीज के निवास पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे के मध्य RRT से टोली आकर मरीज का परीक्षण करेगी
- आरआरटी की टोली को लगता है कि मरीज सीसीसी में भर्ती होना चाहिए तो वह मरीज को भर्ती करने की ऑनलाइन अनुशंसा करेंगे और पंजीयन भी करेंगें
- तत्पश्चात शासकीय एम्बुलेंस मरीज के निवास पर आकर सीसीसी में भर्ती करवाएगी
वर्तमान में यह व्यवस्था है, एक – दो दिन में सीसीसी का डेडीकेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिल जाएगा.