कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में Vishva Hindu Parishad -VHP के अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायकराव देशपांडे जी व Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री बलिराम जी पटेल ने अपने विचार प्रकट किए।
वक्ताद्वय ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा के जीवन उनके द्वारा राष्ट्र की रक्षार्थ किये गए युद्धों, संघर्षो और त्याग के विषय में बताया, बाजीराव पेशवा अपराजेय योद्धा थे जिन्होंने जीवन में एक भी युद्ध नहीं हारा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल जी पटेल ,सांसद गजेंद्र जी पटेल व विधायक सचिन जी बिरला उपस्थित रहें।