देवास जिले के लसूडिया-छत्रधार गाँव में पँवार परिवार ने अपने समाज और ग्राम के लिये सेवा और भक्ति की समाजोपयोगी पहल की। पँवार परिवार में कपिलसिंह पँवार की दादीद्वय श्रीमती दीपाबाई एवं श्रीमती गेंदाबाई का स्वर्गवास एक के बाद एक विगत २ व ३ मई को हो गया था।
ग्रामीण परिवेश में मृत्यु भोज को प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है, परंतु परिवार के सभी भाइयों ने पगड़ी रस्म को सूक्ष्म स्वरूप में करने का निर्णय लेकर ग्राम-समाज के सामने नई चुनौती स्वीकार कर ग्राम को नई दिशा देने का प्रयास किया।
परिवार के द्वारा पूज्य माताजी की स्मृति में सेवा भारती को इक्यावन सौ रुपये की राशि एवं मृत्यु भोज में खर्च होने वाली राशि को गाँव के श्रीराम मंदिर लसूड़िया छत्रधार हेतु राशि साढे चार लाख रूपये एवं श्री गणेश मंदिर में पचास हजार रुपये भेंट कर क्षेत्र में मृत्यु भोज को सूक्ष्म रूप में करने का सकारात्मक सन्देश दिया।