श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 30 वर्षों से निकल रही रामराज्य रथयात्रा अंतिम बार 28 अक्टूबर को इंदौर में

दक्षिण भारत के संत स्वामी शक्ति शांतानंद महर्षि जी द्वारा हिंदू समाज को जोड़ने एवम राम मंदिर निर्माण को लेकर 30 वर्षों से रामरथ यात्रा निकाली जा रही है इस बार यह यात्रा रामरथ दिग्विजय यात्रा के रूप में निकल रही है। यात्रा अयोध्या से प्रारंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों में 60 दिन में 15000 किलोमीटर चलकर गीता जयंती के अवसर पर पुनः अयोध्या पहुंचेगी।

यात्रा को विजयादशमी के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभ की। इसी में कड़ी यात्रा उज्जैन होते हुए इंदौर में 28 अक्टूबर को प्रवेश करेगी

इंदौर के सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही है। इंदौर में यात्रा लवकुश चौराहा से प्रारंभ होकर मरिमाता चौराहा ,जिंसी, बड़ा गणपति, छत्रीबाग ,राजमोहल्ला, कलेक्ट्रेट माणिकबाग ब्रिज होते हुए अमरदास हॉल में पहुंचेगी जहां धर्म सभा होगी जिसमें साधु संत एवं बड़ी संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहेगा।

यात्रा में मंदिर निर्माण का मॉडल वाला एक बड़ा वहन रथ के रूप में चलेगा जिसमें जिसमें प्रभु श्री राम विराजमान है।
इंदौर में यात्रा की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, धर्मजागरण,समाजिक सदभाव व अन्य सामाजिक संगठन मिलकर देख रहे हैं, यात्रा की सफलता श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण होना है, यात्रा के स्वागत के लिए इंदौर में उत्साह का वातावरण बन रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *